राज्य में ओमिक्रोन की पुष्टि, क्या उत्तराखंड में भी लगेगा नाइट कर्फ्यू….. ?
देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और बढ़ा दी है। भारत में अब तक ओमिक्रोन के 358 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में सामने आये हैं। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बाद दिल्ली सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है जबकि यूपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य में कोरोना को देखते हुए रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीँ, उत्तराखण्ड में भी ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आ चुका है जिसके बाद उत्तराखण्ड सरकार भी नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है। सरकार ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। अगर उत्तराखण्ड में लोग सावधानी नहीं बरतते तो सरकार किसी भी वक्त कर्फ्यू का फैसला ले सकती है।