भारतीय स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ट्वीट कर दी जानकारी
टर्बनेटर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि ऑफ स्पिनर लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। हरभजन को 2001 की भारत श्रृंखला के ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया दौरे में गेंदबाजी के उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है, जहां उन्होंने शक्तिशाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी क्रम को तोड़ने के लिए 3 मैचों में 32 विकेट लिए थे। हरभजन ने अपने संन्यास की घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। हरभजन सिंह ने ट्वीटर के माध्यम से अपने इस फैसले के बारे में बताया, जहां उन्होंने लिखा “सभी अच्छी चीजें समाप्त हो जाती हैं और आज जब मैं उस खेल से विदा लेता हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया। मेरा सबको तहे दिल से शुक्रिया, आभारी हरभजन । हरभजन ने यूट्यूब पर वीडियो जारी कर कहा,जब भी मैं इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरा हूं उससे बड़ी प्रेरणा मेरे लिए जिंदगी में और कुछ नहीं है। हर क्रिकेटर की तरह मैं भी भारत की जर्सी में क्रिकेट को अलविदा करना चाह रहा था, लेकिन शायद जिंदगी को कुछ और ही मंजूर था। मैं जिस भी टीम के लिए खेला, मैंने अपना सब कुछ दिया। भज्जी ने अपनी सफलता का का श्रेय माता-पिता को दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन को भी याद किया।