उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में महंगा होने जा रहा है इलाज, 1 जनवरी से बढ़ जायेंगे दाम
नए साल से सरकारी अस्पतालों मे इलाज कराना महंगा होने जा रहा है। पंजीकरण के साथ-साथ भर्ती शुल्क और तमाम जांच के लिए मरीजों को दस फीसदी अधिक शुल्क देना पड़ेगा। आपको बता दें कि राज्य सरकार के पूर्व के एक शासनादेश के मुताबिक हर साल यूजर चार्ज में दस फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाती है। इस वजह से ओपीडी का पर्चा 1 जनवरी से 31 रूपये में बनेगा जो कि अब तक 28 रुपये में बनता था। इसके अलावा तमाम जांचें, आईपीडी और दूसरे शुल्क भी बढ़ने जा रहे हैं।
इतनी होगी बढ़ोत्तरी (अभी अनुमानित)
ओपीडी पर्चा – 28 से 31 रुपये
भर्ती शुल्क – 144 से 158 रुपये
जनरल वार्ड – 57 से 63 रुपये
प्राइवेट वार्ड – 144 से 158 रुपये
पक्का प्लास्टर – 855 से 940 रुपये
कच्चा प्लास्टर – 287 से 315 रुपये
अल्ट्रासाउंड – 570 से 627 रुपये
एक्सरे (चेस्ट) – 200 से 220 रुपये
सीटी ब्रेन – 2035 से 2238 रुपये
सीटी अन्य – 3109 से 3420 रुपये
मेडिकल कॉलेज के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं
जहां नए साल से सारे सरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा हो रहा है वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। जिसके कारण मेडिकल कॉलेजों पर बोझ बढ़ सकता है। सरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा होने जा रहा है। लिहाजा देहरादून के दून अस्पताल पर भी इसका बोझ पड़ना तय है। सस्ते इलाज के लिये दून अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ जाएगी।