देहरादून में क्रिसमस और नव वर्ष की पार्टी करने के लिए पुलिस व प्रशासन से लेनी पड़ेगी अनुमति
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून में पुलिस ने होटल, बार, रेस्टोरेंट और मॉल में न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गयी है। आपको बता दें की गुरुवार को राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने संचालकों के साथ बैठक की थी। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि यदि कोई भी होटल या बार संचालक किसी भी पार्टी का आयोजन करता है तो उन्हें पहले पुलिस या जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी और पार्टी में कोविड-19 नियमों का पालन किया जाए। इसके साथ ही बार संचालकों को निर्देशित किया कि बार में आने वालें ग्राहकों के वाहन की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था करे तथा रात 11 बजे के बाद बार संचालित नहीं करे। यदि इसके बाद भी कोई बार चलता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि मॉल संचालक क्रिसमस व नववर्ष के दौरान माल में आने वाले वाहनों के पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था व अतिरिक्त गार्ड नियुक्त करेंगे। इसके साथ ही मॉल के आगे खड़े होने वाले उबेर व ओला कैब वाहनों की पार्किंग के लिए अपने स्टार से उचित व्यवस्था करेंगे। वही माल के आगे ग्राहकों के वाहनों से भीड़ होने पर माल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।