रेलवे बजट 2022: देश में चलेंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें
दिल्ली – वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये बजट पेश किया है। उनके भाषण के दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किये हैं। नए बजट के तहत देश में वंदे भारत के तहत 400 नई ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव किया गया है।
अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मल सितारमण ने कहा कि 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा की अगले 3 सालों के दौरान भारतीय रेलवे की गति के लिए 100 गतिशक्ति कार्गाे का भी प्लान किया जाऐगा। इसके साथ मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नवीन तरीकों का कार्यान्वयन भी किया जाएगा। देश में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत की गई है। जिसके अंदर आर्थिक परिवर्तन, निर्बाध मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स दक्षता के लिए 7 इंजन शामिल होंगे।