फर्जी सरकारी स्कीम चलाने वाला अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार, एसटीएफ उत्तराखण्ड ने की गिरफ्तारी
हरिद्वार- उत्तराखण्ड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अरबों की फर्जी सरकारी योजना के जरिये लोगों को ठगने वाले एक अंतरराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम इस मामले की लंबे समय से जांच कर रही थी जिसके तहत बीते दिन हरिद्वार के रानीपुर से अरोपी कृष्णकांत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कृष्णकांत पिछले लंबे समय से 26अरब 18करोड़ 40 लाख रूपये की एक फर्जी सरकारी योजना का झांसा देकर लोगों को ठग रहा था। इस फर्जी स्कीम के सहारे उसने अब तक 10 हजार से अधिक लोगों को चूना लगाया है। आरोपी ने हेल्थ केयर लिमिटेड, इंटरनेशनल बुद्धिस्ट फाउंडेशन और इंटरनेशनल स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से तीन फर्जी कंपनियां बनाई थीं। वह इन तीनों कंपनियों का डायरेक्टर बनकर काम कर रहा था। वह लोगों को सरकार योजना का झांसा देकर उनसे पैसे ठग लेता था। एसटीएफ ने आरोपी के पास से फ़र्ज़ी कागज़ात, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी बरामद किये हैं। इस मामले में अभी जांच जारी है।