दिल्ली में कड़ाके की ठंड के दौरान राहुल गांधी की टी-शर्ट वाली तस्वीरों ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। खासकर भाजपा कई बार राहुल गांधी पर तंज कस चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि राहुल गांधी विदेशी टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं,। राहुल गांधी के साथ साथ टी शर्ट पर चर्चाएं तेज हो गयी हैं। हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि इतनी ठंड में राहुल गांधी कैसे सिर्फ एक टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं।
क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती? जब राहुल गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने भी मजेदार जवाब दिया है। कांग्रेस आज अपना स्थापना दिवस मना रही है। इस दौरान राहुल गांधी टी शर्ट में ही कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे। जब राहुल गांधी से टी शर्ट को लेकर सवाल किया गया तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि टी शर्ट ही चल रही है। जब टी शर्ट नहीं काम करेगी, तब देखेंगे। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा फ़िलहाल ब्रेक में है। यात्रा दोबारा 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के लोनी से शुरु होगी।