Thursday, November 30, 2023
Home उत्तर प्रदेश यूपी : पीएम मोदी करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, जानिए आखिर क्यों...

यूपी : पीएम मोदी करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, जानिए आखिर क्यों खास है एक्सप्रेस-वे

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उद्घाटन के लिए मंगलवार को यानि 16 नवंबर को यूपी पहुंच चुके हैं। यूपी के लिए मंगलवार का दिन बेहद ही विशेष हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश कि जनता को आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तोहफा मिला। उद्घाटन समारोह के लिए कई तैयारियाँ की गयीं, जिसमे वायु सेना का भी कार्यक्रम शामिल है, जिसमे आधुनिकतम लड़ाकू विमान एक्सप्रेस-वे पर बनी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरेंगे। दोपहर 1.30 से 2.45 बजे तक यहां कार्यक्रम चलेगा और इसके बाद 45 मिनट का एयर शो होगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे क्यों ख़ास हैं

बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल की लाइफ लाइन भी कहा जा रहा है। 341 किमी लम्बे इस एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर से लखनऊ की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। इसे बनाने में कुल 36 महीने लगे जबकि 22 हजार 497 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। ये एक्सप्रेस-वे 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ एवं गाजीपुर से होकर निकलेगा। ये एक्सप्रेस-वे अभी 6 लेन का बनाया गया है, जिसे भविष्य में 8 लेन भी किया जा सकता है। इस एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 दीर्घ सेतु, 104 लघु सेतु, 13 इंटरचेंज, 5 रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपासेज तथा 525 पुलियों का निर्माण कराया गया है। अभी कुछ दिन यात्रा मुफ्त रहेगी। किन्तु बाद में टोल टैक्स वसूलने का काम प्राइवेट कंपनी को दिया जाएगा।

आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी साथ ही यह भी लिखा था कि “कल का दिन उत्तर प्रदेश के विकास के लिए बेहद ही ख़ास हैं। दोपहर 1:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होगा। यह परियोजना अपने साथ यूपी की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए कई लाभ लेकर आई है।”

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी पीएम मोदी से पहले ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। उन्होंने पुलिस को चकमा देकर एक्सप्रेस-वे पर साईकिल यात्रा निकलकर संकेतिक लोकार्पण किया। सपाइयों का कहाना हैं कि समाजवादी पार्टी द्वारा कराए गए कार्यों को भाजपा अपना कार्य बता रही है। साथ ही उसका नाम भी बदल रही है। इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का नाम समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे था, जिसे भाजपा ने बदलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कर दिया। CM रहते अखिलेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्लान बनाया था। योगी ने उसी काम को आगे बढ़ाया। अब मोदी फीता काटेंगे। इसी बात को लेकर समाजवादी पार्टी ने सड़को पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस ने भी थोड़ी देर बाद सभी सपाइयो को गिरफ्तार कर कोतवाली हैदरगढ ले आई। यहां भी कार्यकर्ता सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए थाने में ही धरना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

चीन में फैली बच्चों की बीमारी, उत्तराखंड में जारी हुआ अलर्ट

चीन में छोटे बच्चों में फैल रहे निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य महकमे ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य...

सिलक्यारा टनल पर कांग्रेस के सवाल, कहा दोषी कंपनी के खिलाफ कार्यवाई कब?

सिलक्यारा टनल से बचकर बाहर आये मजदूरों को दी गई आर्थिक मदद को कांग्रेस ने नाकाफी करार दिया है। कांग्रेस की मांग है कि...

उत्तराखंड को नये डीजीपी की तलाश शुरू, 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं वर्तमान डीजीपी आशोक कुमार

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। उससे पहले उत्तराखंड में डीजीपी के नाम का चुनाव करना है,...

जब फेल हुआ विज्ञान तो देवदूत बनकर पहुंचे रैट माइनर्स, सिलक्यारा रेस्क्यू के हीरो

सिलक्यारा टनल में 17 दिनों तक फंसे सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर निकल आये हैं, सभी स्वस्थ्य हैं और जल्द ही इन्हें अस्पताल में...

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चारो धामों में जमकर हो रही बर्फबारी

उत्तराखंड में बीते बुधवार से मौसम का मिजाज बदल गया है। इस दौरान राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बारिश तो कहीं ओला...

सिलक्यारा टनल में ऑपरेशन जिंदगी सफल, 16 दिन बार सकुशल बाहर निकल रहे हैं 41 मजूदर

16 दिनों से सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर जीत गये, जी हां उनके जज्बे की जीत हुई, उनका धैर्य जीत गया। जिंदगी और...

रोबोटिक से 100 सर्जरी पूरी कर मैक्स हॉस्पिटल ने बनाया रिकार्ड

रोबोटिक सर्जरी के मामले में मैक्स हॉस्पिटल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मैक्स हॉस्पिटल ने ग्यारह महीनों की अवधि में 100 रोबोटिक सर्जरी...

उत्तरकाशी टनल में हाथों से खुदाई करने रैट माइनर्स पहुंचे:12 मीटर बची है हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग, पतले पाइप में घुसकर ड्रिल करने में माहिर

उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में सोमवार 27 नवंबर से मैनुअली हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग भी शुरू हो सकती है। इसके लिए रैट माइनर्स को बुलाया गया...

सिलक्यारा टनल हादसे को 15 दिन पूरे, टनल के उपरी हिस्से से शुरू हुई वर्टिकल ड्रिलिंग

सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को आज 15 दिन हो चुके हैं आज 16वां दिन है। टनल के मुहाने से हो रही हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग...

पूर्व सीएम हरीश रावत ने की मैक्स हॉस्पिटल की सराहना, स्वस्थ्य होकर अस्पताल से लौटे रावत

देहरादून- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश सिंह रावत ने हाल ही में देहरादून में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए,...