Friday, October 4, 2024
उत्तराखंडक्राइम

2017 किडनी कांड का आरोपी अक्षय राउत पुलिस हिरासत में, असम में छिपा बैठा था आरोपी

साल 2017 में हुए किडनी कांड के आरोपी अक्षय राउत को पुलिस ने असम से गिरफ्तार कर लिया है। उत्तराखंड के लालतप्पड़ मे हुए इस काण्ड के आरोपी अक्षय राउत पर पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये का ईनाम लगाया गया था। वहीँ, अक्षय के पिता और किडनी कांड का सरगना अमित राउत इसी मामले में पहले से ही देहरादून की सुद्धोवाला जेल में बंद है। आरोपी अस्पताल की आड़ में लोगों को लालच देकर उनकी किडनी निकाल लेते थे। वहीं खबर यह भी थी कि अस्पताल में अवैध रूप से अमीरों का किडनी प्रत्यारोपण कराया जाता था। इस मामले को उस समय लालतप्पड़ चौकी प्रभारी भुवन पुजारी ने पकड़ा था। फिलहाल, दोपहर को एसएसपी इस मामले में प्रेसवार्ता कर खुलासा करेंगे।

इस मामले में आरोपी डॉ.संजय और उसकी पत्नी डॉ.सुषमा पहले ही साल 2017 में गिरफ्तार हो चुके हैं। उस वक्त पुलिस ने अक्षय के पिता अमित राउत समेत करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। अक्षय राउत तभी से फरार चल रहा था। सामने आया था कि बिहार के इस दंपती ने नेपाल से एमडी की डिग्री ली थी। अस्पताल की आड़ में जब किडनी निकालने और ट्रांसप्लांट करने के खेल का भंडाफोड़ किया था। तब मौके पर तीन लोग मिले थे, जिनमें से एक की किडनी निकाली जा चुकी थी। डॉ.संजय ने बताया था कि किडनी की खरीद-फरोख्त के सरगना डॉ.अमित से उसकी मुलाकात 2017 में ही हुई थी। उसके बुलावे पर वो पत्नी डॉ.सुषमा के साथ दो बार ही अस्पताल आया था। इस दौरान पति-पत्नी ने आठ ऑपरेशन में हिस्सा लिया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *