Monday, May 6, 2024
राष्ट्रीय

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का प्रस्ताव, इंडिया की जगह भारत नाम करने का दिया प्रस्ताव

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने राज्य सभा में प्रस्ताव दिया है कि देश का नाम इंडिया नहीं बल्कि भारत होना चाहिए। ऐसा इसलिये क्योंकि इंडिया गुलामी का प्रतीक शब्द है और हजारों सालों से देश का नाम भारत रहा है तो फिर गुलामी की बेड़ियों के प्रतीक वाले नाम को क्यों ढोया जाए। लिहाजा उन्होंने मांग की है कि सरकार इस प्रस्ताव पर विचार करे।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल पहले व्यक्ति नहीं हैं जिन्होंने देश का नाम इंडिया के बदले भारत रखने की वकालत की हो। बीजेपी के कई नेता इस मुद्दे पर पहले भी मुखरता से बोलते रहे हैं। यहां तक की देश का नाम इंडिया के बदले भारत करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायक हो चुकी है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने ये कहते हुये याचिका खारिज कर दी थी कि ये मसला सरकार के अधिकार क्षेत्र में है इसमें न्यायपालिका के दखल देने का कोई औचित्य नहीं है।
लेकिन इस बीच जब विपक्ष ने अपने महागठबंधन का नाम इंडिया किया तो ये मुद्दे फिर गर्माने लगा है। पहले असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से इंडिया शब्द को हटाया और इसके बाद तमाम भाजपा के नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक इंडिया की तुलना आतंकवादी संगठनों से कर चुके हैं।
विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया होने के बाद बीजेपी इस नाम से खुलकर परहेज करने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *