Vivatech 2021: जानिए प्रधानमंत्री मोदी के सम्बोधन में कहीं ख़ास बातें
-आकांक्षा थापा
आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवाटेक के 5वें संस्करण को सम्बोधित किया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ओर विभिन्न यूरोपीय देशों के मंत्री और सांसद भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे…
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जहां कन्वेंशन विफल हो जाता है, इनोवेशन मदद कर सकता है. यह वैश्विक महामारी के दौरान देखा गया है – जोकि हमारे युग का सबसे बड़ा व्यवधान है. सभी देशों को नुकसान हुआ और उन्होंने भविष्य को लेकर चिंता महसूस की. हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में से एक है. भारत वह प्रदान करता है जो इनोवेटर्स और निवेशकों को चाहिए. मैं दुनिया को पांच स्तंभों (टैलेंट, मार्किट, कैपिटल, इकोसिस्टम और ओपन कल्चर) के आधार पर भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं..
India offers what innovators and investors need.
I invite the world to invest in India based on the five pillars of:
Talent
Market
Capital
Eco-system
And, culture of openness: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 16, 2021
पीएम मोदी का सम्बोधन-
Addressing @VivaTech Summit. https://t.co/AIC6Zkcju5
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2021