Monday, May 20, 2024
राष्ट्रीय

दिल्ली में लागू हो सकता राष्ट्रपति शासन, सुनीता केजरीवाल को सीएम बनाने की तैयारी!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं और उन्होंने अभी तक सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया है। अब हालात कुछ ऐसे बन गये हैं कि अगर केजरीवाल इस्तीफा नहीं देते तो दिल्ली में राष्ट्रपति शासन भी लागू हो सकता है, और इससे पहले कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू हो आम आदमी पार्टी किसी और को सीएम पद पर बिठा सकती है।
दिल्ली एक केंद्रशासित प्रदेश है और ऐसे में उपराज्यपाल विनय सक्सेना की भूमिका काफी अहम हो जाती है। कानून में एलजी को ये अधिकार है कि वो संवैधानिक मशीनरी टूटने या संवैधानिक तंत्र की विफलता का हवाला देकर राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर सकते हैं। आरपीएम 1951 के सेक्शन 239 एबी में एलजी को ये अधिकार दिया गया है।
मगर आम आदमी पार्टी किसी भी हाल में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू नहीं होने देना चाहती। अरविंद केजरीवाल जेल पहुंच चुके हैं। मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह पहले से जेल में हैं। एक और मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी जेल में बंद हैं।
ऐसे में अब खबर है कि दिल्ली सरकार में सीएम पद पर जल्द किसी और की ताजपोशी हो सकती है। जिसमें सबसे उपर नाम है अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का। सुनीता केजरीवाल दिल्ली की सीएम हो सकती हैं, जबकि आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम भी इस सूचि में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *