स्व.एनडी तिवारी के नाम पर राजनीति, सत्ताधारी भाजपा ने किया तिवारी का गुणगान
उत्तराखण्ड के विकास पुरूष स्व.नारायण दत्त तिवारी इस वक्त उत्तराखण्ड की राजनीति में हाथों हाथ लिये जा रहे हैं। खासकर भाजपा और कांग्रेस के बीच तो पंडित तिवारी को लेकर जबर्दस्त खींचतान चल रही है। सवाल यही उठ रहा है कि आखिर एनडी तिवारी किसके हैं भाजपा के या कांग्रेस के। लग ऐसा रहा है कि विकास के भगीरथ एनडी तिवारी को बीजेपी ने कांग्रेस से छीन लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिवारी के सम्मान में एक के बाद एक निर्णय लेकर मानो कांग्रेस के तोते उड़ा दिये हों। माना जाता है कि तिवारी के सीएम रहते हरीश रावत का उनसे छत्तीस का आंकड़ा रहा। और इस वक्त हरीश रावत कांग्रेस की ओर से अघोषित सीएम के चेहरे हैं। ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहले एनडी तिवारी के नाम पंतनगर का औद्योगिक क्षेत्र किया, फिर उन्हें उत्तराखण्ड गौरव सम्मान दिया और अब उनके नाम पर उनके ही गांव की एक सड़क का नामकरण किया है। सीएम धामी का कहना है कि तिवारी को कांग्रेस भूल गई है वह विकास पुरूष थे उनको सम्मान तो मिलना ही चाहिए। इधर सत्ताधारी भाजपा एनडी तिवारी का गुणगान करने लगी तो कांग्रेस को लगा जैसे किसी ने उसकी जेब ही काट दी है। हरीश रावत तत्तकाल एनडी तिवारी के गांव पहुंचे परिवार के लोगों से मिले संदेश दिया कि एनडी कांग्रेस के हैं और कांग्रेस एनडी की। बहरहाल चुनावी वर्ष है ईवीएम के बटन दबने तक राजनीतिक दलों के बीच ऐसी खींचतान जारी रहेंगी।