जसपुर में पुलिसकर्मी बने स्कूल अध्यापक, छात्रों को दी यह सलाह
-आकांक्षा थापा
ऊधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर जगदीश सिंह और चौकी प्रभारी धर्मपुर एसआई गणेश भट्ट शनिवार को बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से फैज-ए-आम इंटर कॉलेज पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने बच्चों को न केवल नशे से दूर रहने की शिक्षा दी, बल्कि इंटर कक्षा के छात्रों को भौतिक विज्ञान और गणित भी पढ़ायी। करीब एक घंटे तक उन्होंने छात्रों की क्लास ली। बच्चों को पढ़ने के बाद, पुलिसकर्मियों ने उनके सवालों के जवाब दिए और उनकी शंकाओं का समाधान किया। साथ ही नशे के प्रति जागरूक रहने की शिक्षा दी। पुलिस के रूप में आए इन शिक्षकों को देखकर बच्चे भी हतप्रभ रह गए। पहले तो वह उनसे बात करने में हिचकते रहे, लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने उनसे अपने अनुभव साझा किए तब बच्चों ने उनसे खुलकर विषयवार प्रश्न पूछने शुरू कर दिए। करीब एक घंटे तक पढ़ने के बाद बच्चों ने उनसे बोर्ड परीक्षा से पहले एक बार और पढ़ाने का अनुरोध किया।
पुलिसकर्मियों ने उनके अनुरोध को इस शर्त पर स्वीकार किया कि वे नशे से दूर रहेंगे साथ ही यातायात के नियमों का पालन करेंगे।छात्र-छात्रों के लिए यह एक अनोखा अनुभव था, जहाँ उन्हें पुलिसकर्मियों से पढ़ने को मिला। यह अनुभव बच्चों के लिए बहुत प्रेरणात्मक भी था, ख़ाकी वर्दी वाले ये पुलिसकर्मी बच्चों के रोल मॉडल बन गए।