पीएम मोदी के दौरे में पुलिसवालों की लापरवाही, दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तरप्रदेश कार्यक्रम में तैनात एक दरोगा व 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन सभी पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप है। दरअसल, एडीजी प्रेम प्रकाश ने निरिक्षण के दौरान उनकी लापरवाही पाई, जिसके बाद तत्काल निलंबन का आदेश जारी किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रा मोदी का आज मंगलवार को प्रयागराज दौरा है। उनकी सुरक्षा के लिए फुल प्रूफ सुरक्षा प्रबंध किया गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई गई थी, जिन्हें अलग-अलग पाइंट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। इसी के निरिक्षण के दौरान यह मामला सामने आया। मामला प्रधानमंत्री से जुड़ा था तो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल न उठे इसलिए यह कदम उठाया गया। इसी में क्यूआरटी नंबर छह पर तैनात एक दारोगा, आरक्षी, चालक व सिपाहियों की कार्य में लापरवाही बरती गई। एडीजी के पीआरओ ने निलंबन की पुष्टि की है। हालांकि अभी पूरी तरह से यह साफ नही हो सका है कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी किस प्वाइंट पर थी और किस तरह की लापरवाही बरती गई थी।