देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को राजनीति का तुफानी बल्लेबाज और गैंदबाज बताते रहे लेकिन सीएम धामी वास्तविक क्रिकेट के भी धुरंधर निकले। जी हां, सीएम धामी ने क्रिकेट के मैदान में उतरकर अपने लाजवाब खेल से सभी का दिल जीत लिया। मंगलवार को अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी देहरादून में मुख्यमंत्री 11 एवं भाजयुमो 11 के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें सीएम धामी की टीम ने 04 रन से मैच जीत लिया। सीएम धामी की कप्तानी में मुख्यमंत्री 11 की टीम ने 7 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 02 विकेट खोकर 49 रन बनाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाबाद 14 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व के भाजयुमो 11 निर्धारित 7 ओवर में 01 विकेट खोकर 45 रन ही बना पायी।
इस दौरान मैदान के बाहर बड़ी संख्या में राजनीतिक और खेल प्रेमी मौजूद रहे। सामाजिक और राजनीतिक जीवन में आपसी भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से यह मैत्री मैच खेला गया था। क्रिकेट के मैदान में सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। शायद सत्ताधारी भाजपा 2022 के चुनावी मैदान में भी धामी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद लगा रही होगी।