आधी रात को पीएम ने बनारस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
बनारस – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर सोमवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। इसी दौरान पीएम मोदी सभी को चौंकाते हुए सोमवार आधी रात को काशी भ्रमण पर निकल गये। इस दौरान पीएम मोदी विकास कार्यों का जायजा लेने विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और फिर वहां कुछ देर बिताने के बाद बनारस रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे। आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को साथ में देख कर उनके प्रशंसको की भीड़ उमड़ पड़ी।
प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को देखा और स्टेशन पर मौजूद दुकानदारों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन के साथ अन्य जगहों का भी दौरा किया। निरक्षण की तस्वीर को प्रधानमंत्री ने अपने अधिकारी ट्विटर अकाउंट में साझा किया और लिखा है कि हमारी कोशिश है की इस पवित्र शहर के लिये सबसे बढ़िया बुनियादी ढांचा तैयार किया जाये और अपने एक और ट्वीट में उन्होने यह भी लिखा है कि इस धार्मिक नगरी में बेहतर आधारभूत सुविधा मुहैया कराना हमारा प्रयास है।