अरविंद केजरीवाल ने किया महिलाओं के 1 हजार और 6 नये जिले बनाने का वादा
काशीपुर – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देवभूमि के चुनावी दंगल में एक चुनावी घोषणा कर भाजपा और कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। इस बार केजरीवाल ने सालों से उठ रही नये जिलों की मांग को भी पूरा करने का वादा किया है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल काशीपुर पहुंचे। यहां केजरीवाल ने महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और चौथी घोषणा के रूप में महिलाओं को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि यदि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो राज्य की 18 वर्ष से अधिक की हर महिला को प्रतिमाह एक हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। बाद काशीपुर रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये अरविंद केजरीवाल ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा कर सबको चौंका दिया। अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो लम्बे समय से चली आ रही नये जिलों के गठन की मांग को वे पूरा करेंगे। काशीपुर, रानीखेत, डीडीहाट, रूड़की, कोटद्वार और यमुनोत्री को जिला बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल इससे पहले उत्तराखण्ड वासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, बेरोजगारों के लिये रोजगार गारंटी और भत्ता, हर धर्म के लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा का वादा कर चुके हैं। चौथी गारंटी उन्होंने महिलाओं को हर माह 1 हजार रूपये देने की है। साथ ही नये जिलों के गठन की घोषणा भी की है।