कोरोना टीकाकरण के प्रमाणपत्रों पर फिर लगेगी पीएम मोदी की फोटो
कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाई देगी। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से फिर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड में कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री की तस्वीर का प्रकाशन रोक दिया गया था। आठ जनवरी से पीएम की फोटो कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर नहीं छप रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इन पांचों राज्यों के को-विन प्लेटफॉर्म में भी आवश्यक बदलाव किया जाएंगे।