5 नवंबर को केदारनाथ आएंगे पीएम मोदी, इस बार आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर उत्तराखण्ड दौरे पर आ रहे हैं। पीएम का यह दौरा दीपावली पर होने जा रहा है। हर साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाते हैं और इस बार भी वे उत्तराखण्ड में चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे। 4 नवंबर को दीपावली मनाने के बाद पीएम मोदी 5 नवंबर केदारनाथ धाम में दर्शन के लिये पहुंच सकते हैं। पीएम का केदारनाथ दौरा कपाट बंद होने से एक दिन पहले रहेगा। इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लेंगे और साथ ही कुछ नये प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऋषिकेश दौरे पर पहुंचे थे, संभावना जताई जा रही थी कि पीएम इस दौरान केदारनाथ भी जाएंगे मगर पीएम ऋषिकेश से ही लौट गये थे। केदारनाथ के अलावा पीएम 5 तारीख को ही बदरीनाथ धाम के भी दर्शन कर सकते हैं। पीएम के संभावित दौरे को देखते हुये सलाहकार भाष्कर खुल्बे और सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले ही केदारनाथ का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं।