सीएम धामी ने किया ‘पहल कार्यक्रम’ का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा स्वरोज़गार का अवसर
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड जनविकास समिति लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने कार्यक्रम में शामिल होकर ‘पहल 2021’ पत्रिका का विमोचन किया। इस कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। वहीँ, समिति के अध्यक्ष संजय उनियाल ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड के दूरदराज गांव से लघु एवं कुटीर उद्योग से जुड़े लोग शामिल होंगे। साथ ही दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तराखंड के लोग भी शामिल होंगे।
वहीँ, कार्यक्रम के दौरान उन लोगों को उत्तराखंड रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया , जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्तराखंड के अंदर लघु एवं कुटीर उद्योग, स्वरोजगार एवं रोजगार से जुड़े हुए क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है । आपको बता दें कि एक बेहतर, सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखंड के लिए समिति ने उत्तराखंड बचाओ अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत उत्तराखंड के दूरदराज के गांवों के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।