Monday, April 29, 2024
राजनीतिराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में आज शामिल होंगे पीएम मोदी, मार्च पास्ट को दिखाएंगे हरी झंडी

देश आज ‘वीर बाल दिवस‘ मना रहा है। इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बता दें कि इस साल 9 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को सिख गुरु के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इसी के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी है कि पीएम लगभग 300 बाल कीर्तनियों द्वारा किए जाने वाले “शब्द कीर्तन” में शामिल होंगे और लगभग 3,000 बच्चों द्वारा किये जाने वाले ‘मार्च-पास्ट’ को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पीएमओ की ओर से कहा गया है कि रेलवे स्टेशनों, पेट्रोल पंपों और एयरपोर्ट्स जैसे सार्वजनिक स्थानों पर डिजिटल प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *