Tuesday, April 29, 2025
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मसूरी की महिलाओं से वर्चुअल संवाद, जलजीवन मिशन को लेकर होगी चर्चा

-आकांक्षा थापा

गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जलजीवन मिशन के तहत मसूरी के क्यारकुली-भट्टा ग्राम पंचायत की महिलाओं से बात करेंगे। पीएम मोदी का सीधा संपर्क क्यारकुली-भट्टा ग्राम पंचायत की प्रधान कौशल्या रावत व गांव की महिलाओं से होगा। पीएम मोदी वर्चुअल माधयम से इन महिलों से बातचीत करेंगे। इस वर्चुअल संवाद को लेकर क्यारकुली-भट्टा की महिलाओं में ख़ास उत्साह है…

आज के इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी सारी तैयारियों पूरी कर ली गई है। डीएम आर राजेश कुमार ने शुक्रवार को ही क्यारकुली पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीँ, क्यारकुली गांव में इस बातचीत को लेकर जलजीवन मिशन से जुड़े विभाग व प्रशासनिक अधिकारी बीते दो दिनों से तैयारियों में जुटे हुए थे और प्रशासन के साथ ट्रायल भी किया गया है। क्यारकुली गांव पहुंचे जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के पांच राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम से जोड़े गये हैं, जिसमें उत्तराखंड से देहरादून जिले की ग्राम पंचायत क्यारकुली-भट्टा को चयनित किया गया है। कहा कि ग्राम पंचायत में भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध है, जिसको सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों व कम्युनिटी सेंटरों में उपलब्ध करवाया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि संवाद में कोई बाधा न आए इसके लिए बीएसएनएल की फाइबर लाइन बिछाई गई है। इस मौके पर मौजूद अपर सचिव व निदेशक जलजीवन मिशन नितिन भदौरिया ने कहा कि क्यारकुली भट्टा ग्राम पंचायत में जलजीवन मिशन योजना को शुरू किया गया है व वहां की महिलाओं को पानी की शुद्धता की जांच का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पीएम मोदी से ख़ास बातचीत के लिए पूरी ग्राम पंचायत के लोग बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत गांव के 101 परिवारों को पानी के कनेक्शन दिये गए हैं और इसके लिए गांव का पानी सात स्रोतों से लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *