प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए वर्ष पर देंगें 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को सौगात
देशभर के करोड़ो किसानों को नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2022 को मोदी सरकार बड़ी खुशखबरी देने वाले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे। साथ ही 1 जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किश्त जारी करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12.30 बजे किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे, जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। आपको बता दे कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है।
जानिए किसान सम्मान निधि योजना
आपको बता दे कि 1 दिसंबर 2018 को किसान योजना को लागू किया गया था। इस योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को 6,000 रुपये हर साल की आर्थिक सहायता दी जाती है। हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तें जारी होती है। यह फंड सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है।