देहरादून एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, साइबर धोखा-धड़ी के मामले मे बैंक अधिकारी गिरफ्तार
देहरादून : उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर पुलिस ने 68 लाख के साइबर ठगी के मामले में दिल्ली से एक बैंक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक अभियुक्त अधिकारी बहुत समय से बंद बीमा पालिसी के नवीनीकरण और प्रीमियम को शेयर मार्केट के नाम से अनजान लोगो के साथ ठगी कर रहा था। अभियुक्त अज्ञात लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर फ्रॉड कर रहा था। फ्रॉड कर रहे अधिकारी का नाम आदित्य त्यागी है। इस मामले में आई.डी.एफ.सी. बैंक अधिकारी आदित्य त्यागी को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने दी है। आपको बता दें कि जनपद देहरादून के रायपुर की वादिनी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। आदित्य त्यागी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।