श्रीनगर गढ़वाल को नगर पालिका से नगर निगम बनाने के लिए जारी हुई अधिसूचना
श्रीनगर पौड़ी गढवाल में रहने वालों के लिए एक बड़ी खबर है, 31 दिसंबर शुक्रवार को उत्तराखंड के सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन ने श्रीनगर गढ़वाल को नगर निमग बनाने की घोषणा ककर दी है। श्रीनगर गढ़वाल को नगर निगम बनाने को लेकर काफी समय से सियासत चल रही थी। बता दें कि श्रीनगर गढ़वाल जिला पौड़ी गढ़वाल को भारत के सविधान अनुछेद 243 के अंतर्गत पटवारी क्षेत्र से नगर निगम बनाने के लिए सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी की है। संविधान अनुछेद 243 के अंतर्गत नगर निगम के लिए जारी अधिसूचना में नगरों के राजस्व ग्राम के नाम, जनसंख्या, क्षेत्रफल भी तय किये जा चुके है। श्रीनगर पौड़ी गढवाल पहले नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आती थी लेकिन अब नगर निगम के अंतर्गत होने से सुविधाये भी बढ़ जाएँगी।