Friday, April 26, 2024
उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी उत्तर प्रदेश दौरा: प्रधानमंत्री ने किया कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कर दिया है। कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ पर प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध के दर्शन किए जहां बौद्ध धर्म का अनुसरण करने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात मिली, भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया। इससे पर्यटन व रोजगार को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस एयरपोर्ट के जरिये, भगवान बुद्ध में आस्था रखने वाले देशों के साथ भारत का सांस्कृतिक संबंध मजबूत होगा। यह हवाई अड्डा दुनिया भर के बौद्ध तीर्थस्थलों को जोड़ने का एक छोटा सा प्रयास है। इससे सभी करीबी जिलों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। हवाई अड्डे के निर्माण से इस क्षेत्र के कई लोगो को रोजगार का अवसर मिलेगा।

आपको बता दे कि हवाई अड्डे का निर्माण 260 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से किया गया है। एयरपोर्ट का 3200 मीटर लंबा रनवे सबसे पहले बनकर तैयार हुआ है। यह यूपी का तीसरा व सबसे लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट बना। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए पहली बार किसानों को अपनी जमीन के लिए सरकारी मालियत की दर से चार गुना अधिक मुआवजा मिला था। पीएम मोदी ने भगवान बुद्ध के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बुद्ध आज भी भारत के संविधान की प्रेरणा हैं, बुद्ध का धम्म-चक्र भारत के तिरंगे पर विराजमान होकर हमें गति दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *