विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी मुख्यालय में पहुंची नई बाइकें, 70 विधानसभा विस्तारकों को दी जाएगी बाइक
उत्तराखंड में चुनावों से पहले राजनितिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनावों में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को संसाधनों से पूरी तरह लैस करने जा रही है। इसके लिये बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को बाइक देने जा रही है। आज देहरादून स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कार्यकार्ताओं को बंटने वाली बाइकों का जायजा लिया। जल्द ही सभी 70 विधानसभाओं में भाजपा अपने सभी विस्तारकों को एक-एक बाइक देगी। इसके अलावा बीजेपी अपनी मीडिया टीम के सभी सदस्यों को एक-एक टैबलेट भी देगी।