Home अंतरराष्ट्रीय PM CARE FUND में किसने कितना किया दान ? 

PM CARE FUND में किसने कितना किया दान ? 

अजीम प्रेमजी ने कोरोना काल में सबसे ज्यादा 7904 करोड़ किये दान 

सूचना तकनीक कंपनी विप्रो के संस्थापक प्रेमजी बने दानी नंबर 1  

हुरून रिपोर्ट इंडिया और एडेलगिव फाउंडेशन की रिपोर्ट में लिस्ट आयी सामने 

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी दानवीर भारतीयों की सूची में तीसरे नंबर पर

पीएम-केयर्स फंड में रिलायंस ने 500 करोड़, टाटा संस ने 500 करोड़ दिए दान 

36 दानी मुम्बई के, 20 दिल्ली और 10 बंगलुरु के कारपोरेट ग्रुप शामिल 

भारत में दानियों और परोपकारियों की कोई कमी नहीं है … इन्ही बड़े दिल के रईसों की सूची जारी हुयी है जिसमें एक साल में 7904 करोड़ रुपये दान करने वाले अजीम प्रेमजी साल  2020 में सबसे दानवीर भारतीय बन गए हैं। दिग्गज सूचना तकनीक कंपनी विप्रो के संस्थापक प्रेमजी ने इसी के साथ परोपकारियों की सूची में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है। हुरून रिपोर्ट इंडिया और एडेलगिव फाउंडेशन की रिपोर्ट बताती है कि प्रेमजी ने एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नाडर को बड़े अंतर से पछाड़ा है, जो इससे पहले परोपकारियों की सूची में शीर्ष पर चल रहे थे। नाडर ने वित्त वर्ष 2020 में 795 करोड़ रुपये दान किए, जबकि इससे एक साल पहले उन्होंने 826 करोड़ परोपकार पर खर्च किए थे।

प्रेमजी ने इसे पहले यानी वित्त वर्ष 2018-19 में महज 426 करोड़ रुपये दान पर खर्च किए थे। लेकिन इस साल उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और भारतीय उद्यमियों की तरफ से किए गए दान को वित्त वर्ष 2020 में 175 फीसदी बढ़ाते हुए 12,050 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया। अजीम प्रेेमजी एंडोमेंट फंड के पास विप्रो के प्रमोटर्स में करीब 13.6 फीसदी हिस्सेदारी है और यह फंड प्रमोटर के हिस्से के तौर पर मिलने वाली अपनी पूरी रकम लेने का अधिकार रखता है।

सबसे अमीर भारतीय और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दानवीर भारतीयों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने वित्त वर्ष 2018-19 में 402 करोड़ रुपये दान देने के मुकाबले वित्त वर्ष 2020 में 402 करोड़ रुपये परोपकार पर खर्च किए हैं। विप्रो कंपनी की प्रतिद्वंद्वी इंफोसिस के तीनों सह संस्थापक भी दानवीरों की सूची में शामिल हैं। इनमें नंदन नीलेकणि ने 159 करोड़ रुपये, गोपाल कृष्णन ने 50 करोड़ रुपये और एसडी शिबूलाल ने 32 करोड़ रुपये दान पर खर्च किए। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए दिए गए दान में टाटा संस ने 1500 करोड़ रुपये के साथ सभी को पीछे छोड़ दिया। उनके बाद इस सूची में भी प्रेमजी 1125 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि अडानी ने 510 करोड़ रुपये का दान दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बनाये गए पीएम-केयर्स फंड में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 500 करोड़ रुपये, टाटा संस ने 500 करोड़ रुपये और आदित्य बिड़ला ग्रुप ने 400 करोड़ रुपये का दान दिया है। परोपकारी उद्यमियों की नजर-ए-इनायत सबसे ज्यादा शिक्षा क्षेत्र पर हुई, जहां प्रेमजी और नाडर के नेतृत्व में 90 परोपकारियों ने 9324 करोड़ रुपये का दान दिया। इसके बाद 84 दानदाताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए और 41 दानदाताओं ने आपदा राहत व पुनर्वास कार्यक्रम के लिए दान दिया।

कोरोना काल में जब देश संकट में आया तब 78 लोगों ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया,जबकि  पिछले साल यह आंकड़ा 72 था …. वहीँ 109 लोगों ने निजी रूप से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया, इनमें अकेले रोहिणी नीलेकणि ने 47 करोड़ रुपये का दान दिया ……  वहीँ शहरों की बात करें तो 36 दानदाता सबसे ज्यादा मुंबई ने दिए, जबकि 20 दिल्ली और 10 दानदाता बंगलूरू से कॉरपोरेट सूची में शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

नकल करने वाले अभ्यर्थी सावधान, एसटीएफ बना सकती है आरोपी

यूकेएसएसएससी पेपर स्कैम में पेपर बेचने के आरोप में एसटीएफ ने तमाम लोगों के खिलाफ जार्चशीट दायर कर दी है लेकिन अब बारी है...

महादानी संत शिरोमणि नर्मदा के सियाराम, कहानी सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

भारत की भूमि कभी वीर विहीन नहीं हुई तो कभी संत विहीन भी नहीं रही। समय-समय पर इस धरती पर ऐसे-ऐसे संत साधू हुये...

टीम इंडिया की जर्सी में नजर आयेंगे देहरादून के युवा फुटबॉलर शाश्वत पंवार

देहरादून निवासी युवा फुटबालर शाश्वत पंवार का चयन एशियाई कप के लिए भारतीय अंडर-17 टीम में हुआ है। शाश्वत बतौर फारवर्ड टीम में खेलते...

हेमकुंड साहिब में ग्लेशियर टूटने से 6 लोग फंसे, 5 को सुरक्षित निकाला गया एक महिला श्रद्धालु की हुई मौत

हेमकुंड साहिब रूट पर बर्फ की चट्टान टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। ये हादसा हेमकुंड साहिब से एक किलोमीटर पहले अटलकोटी में हुआ।...

नहीं रहे महाभारत के शकुनि मामा, लंबी बीमारे के बाद अभिनेता गूफी पेंटल का निधन

महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार थे और...

जन नेता प्रकाश पंत की चौथी पुण्यतिथि आज, जितने ज्ञानी उतने ही सरल थे प्रकाश पंत

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की आज चौथी पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 2019 में सूबे के इस कद्दावर नेता का...

खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का झगड़ा फिर शुरू

खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक बीजेपी नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच एक फिर से सोशल मीडिया वॉर छिड़ गया है।...

बाबा नीम करोली के दर पहुंचे विनीत शारदा, देश की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना की

नैनीताल-भाजपा के वरिष्ठ नेता और यूपी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने आज बाबा नीम करोली के दर्शन किये। सपरिवार...

ओडिशा के बालेश्वर ट्रेन हादसे में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 238 के पार, 900 से उपर घायल

बीती रात भारतीय रेल इतिहास की वो काली रात साबित हुई है जिसका दर्द सालों तक सताता रहेगा। शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालेश्वर...

पहले दिन नदियों के किनारे 102 एकड़ भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, वन विभाग ने शुरू किया अभियान

वन विभाग ने नदियों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के पहले दिन 102 एकड़ भूमि को खाली कराया।...