देश की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन आज कल फिर चर्चा में है। हाल ही में सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड ललित मोदी की तस्वीरें खूब वायरल हुई। ललित मोदी वो नाम है, जिन्होंने भारत देश में आईपीएल को शुरू करने में अहम भूमिका निभाई थी। वह 2005 से लेकर 2010 तक बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट रहे थे। वह आईपीएल के पहले कमिश्नर भी रह चुके हैं। साल 2010 में उन पर धांधली का आरोप लगा था। इसके बाद बीसीसीआई ने ललित मोदी को बैन कर दिया था। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन और ललित मोदी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह जानकारी खुद ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर दी। साथ ही सुष्मिता के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं। जैसे ही उन्होंने तस्वीरें साझा की तो इंटरनेट पर वह वायरल होने लग गई। जिससे लोगों को लगा की उन्होंने शादी कर ली है। जिसके बाद ललित मोदी ने फिर से ट्वीट करते हुए लिखा की वह अभी एक-दूसरे को केवल डेट कर रहे हैं, शादी भी एक दिन जल्द करेंगे।