राजधानी देहरादून में 88.64 प्रति लीटर हुआ पेट्रोल, बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त
-आकांक्षा थापा
बढ़ती महंगाई से समूचे देश की जनता बेहाल है। वहीँ देहरादून में भी महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीज़ल का भाव निरंतर बढ़ ही रहा है, और आज पेट्रोल के भाव करीब 90 रूपए प्रति लीटर तक पहुँच गए हैं। वहीँ डीज़ल भी इस रेस में पीछे नहीं है, देहरादून में आज डीज़ल 80 रूपए पार कर गया।
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज तेल की कीमतों में लगातार 9वें दिन बढ़ोतरी की है । पेट्रोल ने 19 पैसे और डीज़ल ने 25 पैसे की छलांग लगाई। जहाँ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेल की कीमत आसमान छू रही है ,वहीं बाकि राज्यों में भी यही हाल है……….
-दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपये और डीजल 79.95 रुपये प्रति लीटर है
-मुंबई में पेट्रोल 96 रुपये और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर है
-बेंगलुरु में पेट्रोल 91.76 रुपये और डीजल 85.09 रुपये प्रति लीटर है
वहीँ देश के अन्य राज्यों में भी तेल की कीमतें रोज़ाना नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रहीं हैं।
पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी गैस के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने विरोध किया, साथ ही केंद्र और राज्य सरकार को कठघरे में लिया। इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की वजह केंद्र और राज्य सरकार की नीति और संवेदनहीनता हैं। जहाँ एक तरफ कोरोना महामारी से लोग झूझ रहे थे , वहीँ दूसरी ओर बढ़ती महंगाई ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।