डीजीपी अशोक कुमार बोले अंतिम व्यक्ति की खोज तक जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन, हर एक लापता व्यक्ति को खोजने की कोशिश
-आकांक्षा थापा
चमोली आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर जारी है। पिछले कई दिनों से चल रहे इस रेस्क्यू अभियान का आज 10 वां दिन है , और अबतक 58 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है। वहीँ बचाव दल पूरी ताकत से काम कर रहा है। डी जी पी अशोक कुमार ने बताया की पुलिस और एसडीआरएफ अन्य विभागों व बचाव दल के साथ मिलकर बचाव कार्य में लगे हैं। फ़िलहाल , आपदा को 10 दिन गुज़र चुके हैं और बचाव कार्य ज़ोरों-शोरों पर है। तपोवन टनल में मालबे की वजह से बचाव कार्य में अड़चन आ रही ही है, वहीँ, धीरे धीरे टनल से शव बरामद हो रहे हैं।
डी जी पी ने बताया की लोग लगातार एफआईआर भी दर्ज करा रहे हैं। लेकिन बाधाओं के चलते बचाव कार्य तेज़ी से नहीं हो पा रहा है । इसलिए बाकी बचे लोगों को सरकार जो भी एस ओ पी बनाती है उसके हिसाब से मृत घोषित कर दिया जाएगा और उनके परिजनों को आव्यशक मानकों के आधार पर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। लापता लोगों की संख्या 206 से घट कर 146 हो गई है। रेस्क्यू टीम निरंतर लोगों की तलाश में हैं।