Petrol Price : झारखण्ड में 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल, सीएम हेमंत सोरेन ने किया ऐलान
पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान छू रहे है, वही झारखण्ड के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के बीपीएल कार्ड धारकों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। उन्होने कहा है कि राज्य के बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार पेट्रोल डीजल पर 25 रूपये प्रति लीटर की छूट देगी। लोगों को यह लाभ आगामी 26 जनवरी, 2022 से मिलेगा। आपको बता दे कि झारखंड की सरकार को दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर रांची के मोरहाबादी मैदान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान झारखंड सरकार ने मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों के लिए पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये प्रति लीटर की रियायत देने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार, इसका लाभ राज्य के बीपीएल कार्डधारक उठा सकेंगे।
आपको बता दें कि झारखंड में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लगातार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें घटाने की मांग कर रहे थे। एसोसिएशन का कहना था कि झारखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा मंि डीजल की कीमत कम है। ऐसे में झारखंड से चलने वाले वाहन पडोसी राज्य से डीज़ल भरवा रहे है। इससे राज्य के पेट्रोल पंप संचारकों को भी नुकसान हो रहा है। लेकिन सीएम ने डीज़ल पर वैट के दरों को काम नहीं किया बल्कि पेट्रोल पर वैट कम कर बीपीएल कार्ड धारकों को बड़ी रहत दे दी है।