ऊधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र से हत्या की खबर सामने आ रही है। दरअसल मां-बेटी समेत परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। पुलिस को जानकारी मिलने पर अब पुलिस प्रत्यक्षत हत्या का मामला मानकर मामले की जांच कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि परिवार से माँ – बेटी दोनों का शव घर पर ही बरामद हुआ था। वहीं परिवार के दो युवकों की लाश नदी के किनारे मिली है। पुलिस ने जानकारी दी है कि शवों पर धारदार हथियार से वार किया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस को मृतक अंकित की मां और नानी का शव घर पर मिला है। जबकि अंकित और उसके ममेरे भाई उदित के शव नदी किनारे झाड़ियों में मिले है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरी तरह से कार्यवाही होनी अभी बाकी है। हत्या की असल वजह अभी सामने नहीं आयी है। बता दें कि इस घटना से आस-पास के क्षेत्रो में हड़कंप मच गया है।