पटवारी-लेखपाल पेपर लीक के चलते मचे हंगामे के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड और पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित कर नई तारीखों का एलान किया है। जबकि पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे थे कि मुख्य परीक्षा भी स्थगित की जाए। क्योंकि आयोग के अति गोपन विभाग के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी पर पटवारी पेपर लीक करने के आरोप हैं और इसी अनुभाग में पीसीएस मुख्य परीक्षा का पेपर भी तैयार किया गया है ऐसे में पूरी आशंका है कि पीसीएस का पेपर भी लीक किया गया है। पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुये अभ्यर्थियों की मांग है कि पहले इस मामले की जांच कराई जाए और बाद में दोबारा परीक्षा कराई जाए। लेकिन युवाओं की इस मांग को दरकिनार कर आयोग ने इस महीने होने वाली फॉरेस्ट गार्ड और पीसीएस परीक्षा को स्थगित कर दिया। और तय किया गया कि अब पीसीएस मुख्य परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच होगी। जबकि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 9 अप्रैल को होगी।
अब युवाओं के कुछ वाजिब सवाल हैं-
पहला सवाल- इस बात की क्या गारंटी है कि पीसीएस मुख्य परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है? अगर है तो नये पेपर की गारंटी कौन लेगा?
दूसरा वाजिब सवाल- अगर अभ्यर्थी मेंस परीक्षा में बैठते हैं और बाद में फिर पेपल लीक की बात सामने आई तो जिम्मेदार कौन होगा?
तीसरा और सबसे बड़ा सवाल है कि- आखिर आयोग को मेंस पेपर कराने की इतनी जल्दबाजी क्यों है? मामले की जांच पूरी होने तक क्या परीक्षा रोकी नहीं जा सकती, वो भी उस परीक्षा को जो पहले ही 6 साल के इंतजार के बाद हो रही है।
बहरहाल इन तमाम सवालों के अभी आयोग के पास कोई जवाब नहीं हैं, मगर अभ्यर्थी इन सवालों के जवाब हर हाल में चाहते हैं।