Tuesday, April 16, 2024
राष्ट्रीय

भारत जोड़ो यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा! जम्मू-कश्मीर में अडवाइजरी जारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर में अडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी और अन्य यात्रियों को जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर वाहनों से ही चलना होगा। इसकी वजह ये बताई गई है कि इन इलाकों में राहुल गांधी और दूसरे नेताओं की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नेताओं से कहा गया है कि वे जम्मू कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च निकालने की बजाय कार से ही चलें। इससे सुरक्षा को खतरा नहीं होगा। 26 जनवरी के मौके पर पहले से ही जम्मू-कश्मीर और दिल्ली समेत देश भर के अहम शहरों में सुरक्षा कड़ी गई है। ऐसे वक्त में राहुल गांधी की यात्रा जम्मू-कश्मीर में पहुंचेगी, जो सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है। यही वजह है कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अडवाइजरी जारी की गई है। 3570 किमी की लंबी पद यात्रा में निकले राहुल गांधी अब तक करीब 3 हजार किमी का सफर तय करने जा रहे हैं ऐसे में सवाल है कि क्या राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर की यात्रा वाहन से निकालनी पड़ेगी। हालांकि अभी भारत जोड़ो यात्रा का ऑफिसियल बयान सामने नहीं आया है मगर सूत्रों की मानें तो राहुल इस खतरे को दरकिनार कर जम्मू-कश्मीर में भी पैदल ही यात्रा निकालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *