Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में अब हर साल होगी पीसीएस की परीक्षा, परीक्षा पैटर्न में भी होगा बदलाव

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अब पीसीएस की परीक्षा हर साल कराएगा। वहीं, आयोग ने तय किया है कि पीसीएस परीक्षाओं में यूपीएसएसी जैसा ही परीक्षा पैटर्न लागू किया जाएगा। इसका प्रस्ताव पास कर आयोग ने शासन को भेज दिया है। उधर, शासन ने भी अगली पीसीएस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। पिछली पीसीएस मुख्य परीक्षा साल 2017 में हुई थी। अब पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 में हुई है। दो पीसीएस परीक्षाओं के बीच पांच साल का अंतर है। लिहाजा, आयोग ने तय किया है कि अब दो पीसीएस परीक्षाओं के बीच ये अंतर नहीं होगा। बल्कि पीसीएस-जे और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तरह ही आयोग पीसीएस परीक्षा भी हर साल कराएगा। अभी तक उत्तराखंड पीसीएस और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न अलग-अलग हैं। इस वजह से युवाओं को दोनों परीक्षाओं की अलग से तैयारी करनी पड़ती है। आयोग ने तय किया है कि अब राज्य पीसीएस परीक्षा में भी सिविल सेवा परीक्षा का पैटर्न लागू होगा। आयोग ने इसका प्रस्ताव पास कर शासन को भेज दिया है। शासन की अनुमति के बाद ये बदलाव पीसीएस-2023 परीक्षा से ही लागू हो जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में युवाओं की हमेशा से मांग रही थी कि पीसीएस की परीक्षा हर साल होनी चाहिए, अगर आयोग का ये फैसला जल्द लागू होता है तो ये युवाओं के लिये बड़ी राहत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *