पवनदीप राजन ने जीता इंडियन आइडल का सीजन 12, सीएम धामी ने दी बधाइयां
-आकांक्षा थापा
पवनदीप राजन, जी हाँ, वही पवनदीप राजन जिन्होंने लोगों तो जीता ही लेकिन अब इंडियन आइडल सीजन 12 भी जीत लिया है। टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलीटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ का अंत हो चुका हैं, रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में अपनी मैजिकल परफॉर्मेंस से पूरे देश का दिल जीतकर उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन इस सीजन के विजेता बन गए हैं… ग्रैंड फिनाले में जावेद अली, मीका सिंह और सुखविंदर सिंह जैसे खास मेहमान मौजूद रहे.. और टॉप 6 में शामिल कंटेस्टेंट के परफॉरमेंस के बीच यह 12 घंटे लंबा एपिसोड रहा।
आपको बता दूँ ये छह फाइनलिस्ट पवनदीप राजन, निहाल टौरो, अरुणिता कांजीलाल, शनमुखप्रिया, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश थे… इनमे से जहाँ पवनदीप ने इंडियन आइडल का खिताब जीता वहीँ, अरुणिता कांजीलाल दूसरा और इंडियन आइडल का सीजन 12 जीतने के साथ पवनदीप राजन को सिगिंग रियलिटी शो की ट्रॉफी तो मिली ही लेकिन इसके साथ ही 25 लाख की इनाम राशि और साथ ही एक चमचमाती मारुति स्विफ्ट कार भी दी गई।
आपको बता दें पवनदीप, भारत के उत्तराखंड के खूबसूरत शहर चंपावत के रहने वाले हैं। उन्होंने उत्तराखंड के नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। सिगिंग के अलावा वह गिटार, कीबोर्ड, तबला, पियानो और ढोलक जैसे संगीत वाद्ययंत्र भी बजाना जानते हैं। पवनदीप इससे पहले साल 2015 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया’ के विजेता भी रहे हैं। ..
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडियन आइडल 12 जीतने पर पवनदीप को दी बधाइयाँ..
@RajanPawandeep ने अपनी गायकी से #IndianIdol2021 के मंच को जीतने के साथ-साथ सभी देशवासियों के दिलों को जीतकर देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। मैं अपनी एवं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 15, 2021