-आकांक्षा थापा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानि 17 अगस्त को एक बार फिर से उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। अपने उत्तराखंड दौरे में अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करने और देहरादून में रोड शो करने की बात भी कही।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा की-
कल उत्तराखंड जा रहा हूँ।
आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2021
आपको बता दें की पिछले महीने 11 जुलाई भी केजरीवाल उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर आये थे, और इस दौरान उन्होंने बिजली को लेकर बड़ी घोषणाएं की थी…. जिसमें राज्य के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को फ्री बिजली, पुराने बिल माफ और 24 घंटे बिजली की गारंटी दी थी। उनके इस एलान के बाद मुफ्त बिजली को लेकर उत्तराखंड का सियासी माहौल गरमा गया था। केजरीवाल ने एक माह के बाद दोबारा उत्तराखंड आने का वादा किया था। अब इस बार केजरीवाल क्या बड़ी घोषणा करते हैं ये देखने वाली बात होगी।