हरिद्वार में पुलिस कर्मी तनैत, आज शाम बॉर्डर भी होंगे सील, हाई अलर्ट जारी
-आकांक्षा थापा
स्वतंत्रता दिवस से पहले उत्तराखंड के हरिद्वार में हाई अलर्ट जारी हो गया है… यही नहीं पूरी सुरक्षा के लिए आज शाम बॉर्डर भी सील होंगे। सुरक्षा कर्मी भी हाई अलर्ट मोड पर हैं; रेलवे स्टेशनो पर जीआरपी और आरपीएफ की और से संयुक्त चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
आपको बता दें, सुबह से ट्रेनों में भी चेकिंग की जा रही है। शनिवार अपराह्न से हरकी पैड़ी एवं गंगा घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। जिले के बॉर्डर और सार्वजनिक स्थानों पर भी कड़ी चौकसी रहेगी। हरिद्वार शहर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कड़ी चौकसी पर रहेंगी। वहीँ, हर की पैड़ी से लेकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज और सार्वजनिक जगहों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। इस पर एसएसपी अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि शनिवार सुबह से हरिद्वार रेलवे स्टेशन सहित शहर के मुख्य इलाकों में पुलिस चेकिंग कर रही है। शाम से शहर के बाॅर्डर सील कर दिए जाएंगे।
वहीं, बात करें राजधानी देहरादून की स्वतंत्रता दिवस को देहरादून पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम के लिए पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागी, आर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस आदि अपने वाहन बन्नू स्कूल में पार्क करेंगे। वहां से उन्हें पैदल ही परेड ग्राउंड पहुंचना होगा।