पौड़ी हादसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल में हुए हादसे में दुःख जताया है। दरअसल पौड़ी गढ़वाल के शंकरपुर इलाके में एक बारात की बस गिरने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु और अन्य सवार व्यक्तियों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ था। जिसपर मुख्यमंत्री धामी ने दुःख जताते हुए कहा है कि “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों मे स्थान एवं परिजनों को इस क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों मे स्थान एवं परिजनों को इस क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”