Thursday, October 10, 2024
अंतरराष्ट्रीयअल्मोड़ाउत्तर प्रदेशउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदिल्लीदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराष्ट्रीयरुद्रप्रयागवायरल न्यूज़हरिद्वार

कोरोना ने बाबा रामदेव के किले में लगा दी हैं सेंध ! ….. सूत्र

क्या दुनिया को कोरोना से बचने वाले बाबा रामदेव के साम्राज्य में दाखिल हो गया है कोरोना ?

क्या योगगुरु रामदेव के कोरोनिल का उनके ही स्टाफ नहीं कर रहे सेवन ?

सूत्रों के मुताबिक़ कोरोना ने बाबा रामदेव के किले में लगा दी हैं सेंध !

 हम आपको जो खबर बता रहे हैं अगर वो सच है तो यकीन मानिये ये चौकाने वाली खबर है क्यूंकि जिस शक्श को कोरोना होने ही खबर सूत्र बता रहे हैं वो कोई आम कर्मचारी नहीं बल्कि बाबा रामदेव के भाई राम भारत के सहायक को होने की खबर आ रही है। जी हाँ हरिद्वार के योगपीठ से हमारे सूत्रों ने बड़ी खबर दी है ….

अब आपको ये भी बता देते हैं की राम भरत हैं कौन। … ये वो शख्सियत है जो बाबा रामदेव के छोटे भाई होने के साथ साथ  पतंजलि आयुर्वेद का रोजमर्रा का काम देखते हैं। 38 साल के भरत कंपनी ने एमडी आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव को  कम्पनी के पल पल की रिपोर्ट करते हैं। लामलाइट से दूर रहने वाले राम भरत  के एक सहायक को अब बताया जा रहा है कि कोरोना ने जकड लिया है ….

ये भी गजब का संयोग है की दुनियाभर में अपने फ़ॉलोवर्स को योग के ज़रिये कोरोना से बचने का सबक पढ़ाने वाले कोरोनिल के खोजकर्ता बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में ही कोरोना की दस्तक होने की खबर सामने आ रही है … देखना होगा कि इस मामले में पतंजलि योगपीठ की तफर से क्या बयां सामने आता है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *