भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में किया शानदार प्रदर्शन, 19 मेडल जीतकर भारत मेडल टैली में 26 वें स्थान पर
भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल 19 मेडल जीतते हुए अब तक का अपना सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में 26 वां स्थान हासिल किया है कुल मिलाकर भारत के लिए ये पैरालंपिक शानदार रहा है…भारतीय खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में कुल पाँच गोल्ड मेडल, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज़ मेडल जीते हैं…खेल के आख़िरी दिन भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में गोल्ड और सुहास यतिराज ने बैडमिंटन में ही सिल्वर मेडल जीता….इससे एक दिन पहले भारत के प्रमोद भगत ने शनिवार को पैरालंपिक खेलों गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया….पैरालंपिक खेलों के बैडमिंटन मुक़ाबले में गोल्ड जीतने वाले वो पहले भारतीय बने हैं….उनके अलावा, बैंडमिंटन में ही मनोज सरकार ने भी मेडल हासिल किया….उन्होंने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है….अपने इस प्रदर्शन के साथ पदक तालिका में भारत 26वें स्थान पर पहुंच गया है…गोल्ड मेडल जीतने वाले पांच भारतीय खिलाडी हैं..जिनमें से दो शूटिंग, दो बैडमिंटन और एक जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल मिला है….सबसे पहला गोल्ड मेडल अवनि लेखरा ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग मुक़ाबले में हासिल किया था….दूसरा गोल्ड मेडल सुमित एंटिल ने भाला फेंकने में प्राप्त किया….इसके बाद मनीष नरवाल ने 50 मीटर पिस्टल की शूटिंग प्रतियोगिता में तीसरा, प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में देश के लिए चौथा और कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में ही देश को पाँचवा गोल्ड मेडल दिलाया….गोल्ड मेडल के लिहाज से भारत का इससे पहले का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 2016 के रियो पैरालंपिक में था…सिल्वर मेडल…टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत ने अब तक कुल आठ सिल्वर मेडल जीते हैं….इनमें से एथेलेटिक्स में सबसे ज्यादा पाँच सिल्वर मेडल मिले हैं… देश के लिए सबसे पहला सिल्वर मेडल टेबल टेनिस के एकल मुक़ाबले में भाविना पटेल ने जीता था….उनके बाद निषाद कुमार ने हाई जंप में, तो योगेश कथुनिया ने चक्का फेंक प्रतियोगिता में सिल्वर जीता….देंवेद्र झाझरिया ने भाला फेंकने में सिल्वर प्राप्त किया… इसके बाद, मरियप्पन थंगावेलू और प्रवीण कुमार दोनों ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीते…
शूटिंग के 50 मीटर पिस्टल मुक़ाबले में सिंहराज अढ़ाना ने एक सिल्वर मेडल जीता….नोएडा के डीएम और बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने खेल के आख़िरी दिन रविवार हार के बावजूद सिल्वर मेडल अपने नाम किया….पैरालंपिक खेलों में अब तक 6 ब्रॉन्ज़ मेडल भी जीते हैं…इनमें से एथेलेटिक्स और शूटिंग में दो-दो, आर्चरी और बैडमिंटन में एक-एक ब्रॉन्ज़ जीता है…सुंदर सिंह गुर्जर ने भाला फेंकने में ब्रॉन्ज़,सिंहराज अढ़ाना ने शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मुक़ाबले में ब्रॉन्ज़,शरद कुमार ने हाई जंप में तो अवनि लेखारा ने शूटिंग के 50 मीटर राइफ़ल मुक़ाबले में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता….आर्चरी में हरविंदर सिंह ने तो बैडमिंटन में मनोज सरकार ने भी इस बार ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है….भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों को पैरालंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है….कुल मिलाकर भारत के लिए ये पैरालंपिक शानदार रहा है…