सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सीएम आवास के बाहर लगी फरियादियों की लंबी कतारें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास स्थित जनता दर्शन हाॅल में आम लोगों की समस्याएं सुनी। सीएम बनने के बाद यह उनका पहला जनता दरबार था जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे। देहरादून के अलावा दूसरे जिलों से भी फरियादी सीएम के जनता दरबार में अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे। सीएम ने कई प्रकरणों में मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर लोगों की समस्याओं को निस्तारण किया जबकि तमाम दूसरी समस्याओं का निश्चित समय में निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इससे पहले जनता दरबार कार्यक्रम के लिये सीएम आवास के बाहर भारी भीड़ लगी रही। सीएम आवास रोड पर आम लोगों की लम्बी कतारें लगी रही। लोग अपनी-अपनी परेशानी लेकर सीएम के दर पर पहुंचे।
वहीँ, सीएम दरबार में महिलाएं अच्छी खासी संख्या देखने को मिली। जिसमें रोजगार, वेतनमान बढ़ाने, बाढ़ सुरक्षा जैसे मुद्दे लेकर महिलाएं सीएम दरबार पहुंची।