Thursday, October 10, 2024
खेल समाचार

टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वालों को आनंद महिंद्रा का गिफ्ट,गोल्ड जीतने वाले खिलाडियों के लिए खुशखबरी

टोक्यो ओलंपिक में भारत को इकलौता गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश हो रही है….लेकिन अब खास बात ये हैं कि जो इनाम नीरज चोपडा को मिलने जा रहा है वही ईनाम टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पैरालंपियनस को भी मिलेगा…जी हां कुछ दिनों पहले महिंद्रा के प्रमुख आनन्द महिन्द्रा ने उन्हें स्पेशल कार गिफ्ट करने का ऐलान किया था जो अब तैयार हो गई है….XUV700 Javelin एडिशन अब ओलंपिक और पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडियों को मिलेगा…

आपको बता दें आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को XUV700 देने की घोषणा की थी…..जिसके बाद कंपनी ने उनके लिए स्पेशल XUV700 Javelin Edition तैयार किया है….ये कार बेहद खास होगी क्योंकि इसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी जो अन्य कारों में नहीं होती हैं….XUV700 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन…टर्बोचार्ज्ड…डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ होगी…2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन XUV700 को इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल SUV बनाते हैं…पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वालों को भी ये स्पेशल एडिशन कार मिलेगी…आनन्द महिन्द्रा  ने ट्वीट कर ये बाद कही है…आनन्द महिन्द्रा ने चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस को XUV700 Javelin Edition डिजाइन करने के लिए कहा है….वही प्रताप बोस ने रिप्लाई किया था कि ये उनके लिए सम्मान की बात होगी…ओलंपिक में नीरज चोपडा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता जबकि पैरालंपिक में सुमित अंतिल, अवनी लेखरा, मनीष नरवाल ,प्रमोद भगत,कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल जीता है…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *