Thursday, October 10, 2024
खेल समाचार

Paralympics 2020: पैडलर भाविना पटेल ने रचा इतिहास, गोल्ड से बस एक कदम दूर

-आकांक्षा थापा

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारतीय पैडलर भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया है। जी हाँ, भाविना पटेल पैरालंपिक में टेबल टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंच गई हैं। इसी के साथ भाविना टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं।
वहीँ, सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने चीन की मियाओ झांग को 3-2 से हराया है। टेबल टेनिस में चीन को हराना असंभव माना जाता है, लेकिन भविना ने असंभव को संभव कर दिखाया है… इसी के साथ भाविना पटेल अब टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल से महज एक कदम दूर रह गई है।

सेमीफइनल में भाविना का बेहतरीन प्रदर्शन
टोक्यो पैरालिंपिक के टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग 4 में पैडलर भाविना पटेल ने चीन की मियाओ झांग पर शानदार जीत हासिल की। भारतीय पैडलर और चीनी खिलाड़ी के बीच 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 अंक का रहा है। कुल मिलाकर भाविना पटेल ने चीन की मियाओ झांग को 3-2 से मात दी।
अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही भाविना ने फाइनल में जगह बना ली। भाविना से देश को पदक की आस है, अब उनके और गोल्ड मेडल के बीच एक जीत का फासला रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *