Thursday, October 10, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनपंजाबराजनीति

पंजाब सरकार को देश से माफी मांगनी चाहिए-मदन कौशिक

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की घटना पर उत्तराखंड भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोपरि होती है। उसमें इस तरह की लापरवाही कतई स्वीकार नहीं की जा सकती है| प्रधानमंत्री पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले थे। लेकिन पंजाब की सरकार ने अपने राजनैतिक फायदे के लिए पीएम के काफिले को रुकवाकर वहाँ की जनता को इससे महरूम कर दिया| लेकिन देश के साथ साथ पंजाब की तरक्की के लिए भी उठाए जा रहे मोदी सरकार के कदम इस तरह के प्रयासों से नहीं रुकने वाले और भाजपा सरकार इसके लिए पूरी तरह कटिबद्ध है| उन्होने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा जब प्रधानमंत्री के काफिले को इस तरह और इतनी देर तक रोका गया, जिसके चलते कार्यक्रम को ही रद्द करना पड़ा| उन्हें लगता है कि पंजाब की चन्नी सरकार मोदी की लोकप्रियता से घबराकर, अपने आलाकमान को ही खुश करने के लिए पीएम की सुरक्षा को ही खतरे में डाल दिया हो| लेकिन ऐसा करके उन्होने पंजाब के लोगों को मिलने वाली विकास योजनाओं को भी अवरुद्ध करने का पाप किया है | पंजाब की राज्य सरकार और कॉंग्रेस पार्टी को अपने इस प्रयास के लिए देश से माफी मंगनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *