Friday, April 26, 2024
कोविड 19राष्ट्रीय

पिछले 24 घंटो में कोरोना, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले, पढ़िए पूरी खबर

देश भर में पिछले 24 घंटे  में 90,928 नए मामले दर्ज किये गए हैं। जबकि बुधवार की तुलना में यह 56.5% अधिक हैं । इसके साथ ही कोरोना रिकवरी रेट में गिरावट देखने को मिली हैं। देश में बढ़ रहा कोरोनावायरस अब अपने चरम पर पहुंच चुका हैं। कोविड-19 के नए मामलो में हर बार जबर्दश्त उछाल देखने को मिल रही हैं।

कोविड संक्रमित पिछले 24 घंटों के आकड़े : भारत में गुरुवार को ही 90,928 ताजा कोविड के मामले दर्ज किये जा चुके है। वहीं 325 लोंगो की मौतों के मामले सामने आएं हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 19,206 रिकवरी दर्ज की गई है। कोरोना मामलो में सबसे ऊपर महाराष्ट्र हैं। मुंबई में 24 घंटे मे 25000 से ज्यादा मामले सामने आये हैं। बता दें कि मुंबई ने एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज करने को नया रिकॉर्ड बनाया हैं।

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले

इसके साथ ही ओमिक्रॉन भी खतरा बन गया है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ओमिक्रॉन की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसमे सबसे पहले स्थान पर महाराष्ट्र (797) है, दूसरे स्थान पर दिल्ली (465),वहीं तीसरा स्थान पर राजस्थान (236) रहा। अच्छी बात यह है कि ओमिक्रॉन से 995 लोग ठीक भी हुए हैं। बता दें कि ओमिक्रॉन के मामलों में रिकवरी भी दर्ज की गई है जसमे सबसे पहले स्थान पर महाराष्ट्र (330) है, दूसरे स्थान पर राजस्थान (155) और तीसरे स्थान पर गुजरात (112) रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *