कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए धामी सरकार ने राज्य में लागू नाइट कर्फ्यू की अवधि दो घंटे बढ़ा दी है। अब रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। राज्य कैबिनेट में हुए निर्णय के बाद शासन ने यह फैसला लिया….इसके साथ ही कोविड से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए। सरकार के नियमों के मुताबिक अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए कोविड वैक्सीनेशन की दोनो डोज का प्रमाणपत्र अथवा कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।