पालम 360 खाप ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की मांग, खिलाड़ियों को ही सौंपी जाए खेल संस्थाओं की कमान
महिला पहलवानों के यौन शोषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के धरने पर बैठने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस प्रकरण के मद्देनगर अब खेल संस्थाओं व प्राधिकरणों से नेताओं की छुट्टी ही नहीं, बल्कि उनकी नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग भी उठनी शुरू हो गई है। उत्तर भारत की सबसे बड़ी पालम 360 खाप ने खेल संस्थाओं की कमान खिलाड़ियों को ही सौंपने के लिए प्रधानमंत्री का दरवाजा खटखटाया है।
जंतर-मंतर पर कई दिन से धरना दे रहे पहलवानों के साथ डटे पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि गांव देहात और किसानों के बच्चे कड़ी मेहनत और लगन से दुनिया में देश का नाम रोशन करने में लगे हुए हैं। लेकिन खेल संस्थाओं की कमान संभालने वाले नेता उनका शोषण कर रहें हैं और वे मनमाने फैसले लेकर खिलाड़ियों का भविष्य खत्म करने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने खेल संस्थाओं को राजनीती को राजनीति का अड्ड बना दिया है। इस कारण देश में खेलों में सुधार नहीं हो रहा है। उनको खेलों के संबंध में कोई जानकारी भी नहीं है।